फ्री इंटरनेट के बाद अब इतने रूपए में मिलेंगे जिओ के 5G फोन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 30, 2022

फ्री इंटरनेट के बाद अब इतने रूपए में मिलेंगे जिओ के 5G फोन

नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऐनुअल जनरल मीटिंग में 5G सर्विस के लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा Jio 5G सर्विस को इस साल दिवाली तक लॉन्च करेगी। इसके साथ कंपनी ने JioPhone 5G की भी घोषणा की है। कंपनी ने इसे गूगल के साथ पार्टनरशिप करके बना रही है।

जीयो 5जी फोन काफी सस्ता हो सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जिओ फोन 5G में कंपनी Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर यूज कर सकती है। इसमें 4GB तक रैम और 32GB तक की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। वहीं माना जा रहा है कि 2GB रैम वैरिएंट वाले फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। जिओ फोन 5G में 6.5-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी जा सकती है। इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। ये अफोर्डेबल फोन कंपनी के Pragati OS पर काम कर सकता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज अभी JioPhone Next में भी किया जा रहा है।

इतनी हो सकती है कीमत

जिओ फोन 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 12,000 रुपये से कम हो सकती है। इस साल इसे भी दिवाली के दौरान पेश किया जा सकता है। बता दे कि इससे पहले जीयो अपने ग्राहकों को फ्री इंटरनेट की सेवा भी दे चुका है, हालांकि कुछ महीनें बाद जीयो ने ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज पेश किए।

Post Top Ad