लखनऊ परिक्षेत्र में 581.69 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 27, 2022

लखनऊ परिक्षेत्र में 581.69 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए



लखनऊ (
मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अगस्त से 26 अगस्त तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 13095 वाहनों का चालान किया गया तथा 1516 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 581.69 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।

परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अगस्त से 26 अगस्त तक की गई कार्रवाई में 341 बसों का, 2135 ट्रकों का तथा 10619 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 98 बसों, 541 ट्रकों व 877 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।

Post Top Ad