नई कीमतें बीते दिन से जारी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के इस कदम से एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका हो गई है। इसमें 44 टका की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका (1.43 डॉलर) हो गई है, जो इससे पहले 89 टका थी। बांग्लादेश में डीजल और केरोसिन की कीमतों में 42.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब डीजल और केरोसिन 114 टका प्रति लीटर की दर से मिल रहे हैं।
ढाका (मानवी मीडिया): बढ़ती महंगाई पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सबसे पहले प्रभावित करती है। इस समय बांग्लादेश में हालात बिगड़ते जा रहे है। दरअसल, बांग्लादेश की सरकार ने ईंधन की कीमतों में 51.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। अचानक 50 प्रतिशत से भी अधिक कीमत बढ़ने से लोगों की जेब पर बेहद बोझ बढ़ गया है।