अमित शाह ने योगी की तारीफ में लगाए 4 चांद, कहा- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 24, 2022

अमित शाह ने योगी की तारीफ में लगाए 4 चांद, कहा-

लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ ,केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस मशीनरी, सिंचाई परियोजनाओं व उनका विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में रोड, पुल और पुलिया बनाकर पूरे प्रदेश को जोड़ने का हवाला देते हुए योगी की जमकर तारीफ की है। यह सब बातें शाह ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में बोले हैं। खराब मौसम के चलते भोपाल में हो रही इस बैठक में सीएम योगी नहीं पहुंच सके। योगी ने वर्चुअली इस बैठक को संबोधित किया। शाह ने कहा कि योगी ने मशीनरी को राजनीति से हटकर बेहतर किया है। यूपी में डिफेन्स कॉरिडोर में बहुत काम हुआ। अगली बैठक ऋषिकेश में होने की बात कही गई है। बैठक में हर राज्यों से तीन सफल कार्याे का प्रेजेंटेशन किया जाएगा। 

*जेम पोर्टल को आगे बढ़ाया जाएगा

योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए यूपी की वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रोडक्ट को हर किसी ने सराहा है। परंपरागत उद्यम को आगे बढ़ाने के साथ हमने तय किया है कि स्थानीय उत्पाद को जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से आगे बढ़ाएंगे। सीएम योगी ने गोवंश से संबंधित लंपी डिजिज, गौ तस्करी और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे ड्रग कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की भी बात कहीं। 

*शाह ने मुख्यमंत्रियों ने कहा...

शाह ने पिछली बैठक में 30 में से 26 मुद्दों का समाधान किया गया था। स्थायी समिति की 14वीं बैठक में 54 मुद्दों में से 35 मुद्दे बैठक में आने से पहले ही हल किए जा चुके हैं। शाह ने सभी सीएम से कहा है कि इन अपराधों का प्राथमिकता से निस्तारण करवाए। 

*यूपी ने अपनी पहचान को पुर्नस्थापित बढ़ाए कदम : योगी

योगी ने कहा कि यूपी ने अपनी पहचान को पुर्नस्थापित करने लिए जो कदम बढ़ाए है, उनमें प्रमुख रूप से प्रदेश के अंदर सुरक्षा का माहौल बनाकर विकास की पटरी को पुर्नस्थापित करने के कार्यक्रम हैं। पीएम मोदी के देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के संकल्प के लिए यूपी ने एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और हमारा विश्वास है की हम इसमें सफल होंगे।

Post Top Ad