लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत शिशिक्षु व रोजगार मेला तीन दिन लगातार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले की जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउसलिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए.खां ने बताया कि 29, 30 और 31 अगस्त 2022 को विभिन्न कम्पनियां आ रही है जो लगभग 01 हजार से अधिक पदों पर युवाओं को रोजगार एवं अप्रेटिशिप के लिए चयन करेंगी।प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि कम्पनी द्वारा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेक्निशिट, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकनिक, रेफ्रिजेरेशन, इन्स्टूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स आदि ट्रेड में आईटीआई पास युवाओँ को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा सिर्फ हाईस्कूल या इण्टर पास युवाओं को भी कम्पनी में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए शिशिक्षु व प्लेसमेंट अनुभाग के मोबाईल नम्बर 9935186269,7706867913 व 05227118462 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Post Top Ad
Sunday, August 28, 2022
Home
उत्तर प्रदेश
आईटीआई लखनऊ में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार एवं अप्रेटिशिप के लिए युवाओँ का करेगी चयन
आईटीआई लखनऊ में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार एवं अप्रेटिशिप के लिए युवाओँ का करेगी चयन
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.