उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया। उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं। बता दें, यह मेरठ मे इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 7 जुलाई को लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में एक नाले में महिला का बिना सिर वाला शव मिला था।