एमरोल्ड कोर्ट के निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाश्र्वनाथ और सिल्वर सिटी सोसाइटी में बने क्लब हाउस और गेस्ट हाउस में 200 – 200 लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम सोसायटी के लोगों ने किया है। लोग सुबह 7:00 बजे इन सोसाइटीज में पहुंच जाएंगे और फिर शाम तक यही रहेंगे। लोगो ने अपना कीमती और जरूरत का सामान पैक कर लिया है।
एमरोल्ड सोसायटी में रहने वाले अविनाश राय ने बताया कि उन्होंने अपनी जरूरत का सामान पैक कर लिया है और सुबह अपने बगल में बनी सिल्वर सिटी सोसाइटी में जाकर डेरा डाल देंगे। उन्होंने बताया किस चिंता इस बात की है कि ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद उनके घर के हालात क्या होंगे। क्या जल्द से जल्द सफाई होगी या नहीं इससे दिक्कत हो सकती है।
ट्विन टावर को गिराने की तैयारी पूरी, रूट डायवर्जन जारी; देखें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद -
वहीं सोसाइटी निवासी गौरव का कहना है ट्विन टावर गिरने के बाद की दिक्कतों को सोचकर अभी से परेशानी हो रही है। क्योंकि लाखों टन मलबा उनके सोसाइटी के बगल में पड़ा रहेगा और पूरी सोसाइटी में गंदगी फैली होगी। अगर जल्द से जल्द मलबे का और साफ सफाई का निस्तारण नहीं किया गया तो वह कहीं ना कहीं सोसाइटी वालों के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाला है। नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि 28 अगस्त को एक समुद्री मील का हवाई क्षेत्र उड़ानों के लिए कुछ समय के लिए बंद रहेगा।