लखनऊ (मानवी मीडिया)मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में पनप रहा भ्रष्टाचार, ट्रांसफर पॉलिसी का जमकर हो रहा उल्लंघन* 10 सालों से ज्यादा जमे हुए हैं अधिकारी* अखिर इन अधिकारियों पर किसकी मेहरबानी*
एमडी कैंप कार्यालय में असिस्टेंट सुनील विश्वकर्मा लगभग 20 सालों से जमे हुए
*एमडी कैंप कार्यालय में ही असिस्टेंट रामराज लगभग 20 सालों से जमे हुए* ड्राफ्ट मैन महात्मा लगभग 15 सालों से जमे हुए
मोहित राव एई लगभग 10 सालों से ज्यादा से जमे हुए फैजान बाबू के पद पर 10 सालों से काबिज ,आखिर इन अधिकारियों पर क्या नहीं लागू होती है ट्रांसफर पॉलिसी?क्या इस तरीके से मध्यांचल विद्युत विभाग बनेगा भ्रष्टाचार मुक्त विभाग,मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस का नहीं हो रहा है मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पालन
इन अधिकारियों पर आखिर जिसका आशीर्वाद
एक दशक से जमे अधिकारी नहीं छोड़ रहे हैं कुर्सी,एमडी बदलता है लेकिन नहीं बदलते हैं असिस्टेंट कैंप कार्यालय में जमे हुए अधिकारी,सुनील विश्वकर्मा,रामराज,मोहित राव,फैजान,महात्मा जैसे अधिकारियों के आगे सारे नियम बौने,इन अधिकारियों पर इतनी मेहरबानी क्यो?कब लागू होगी इनपर ट्रांसफर नीति?पूरे मामले पर एमडी मध्यांचल पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।