लखनऊ में 157 कोविड रोगी मिले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 15, 2022

लखनऊ में 157 कोविड रोगी मिले

लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ में आज  15.08.2022 को 157 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 90 पुरूष एवं 67 महिला रोगी है। आज कुल 58 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 855 है। 

आज जनपद के आलमबाग-41, चिनहट-28, अलीगंज-24, एन0के0 रोड-15, सिल्वर जुबली-10, सरोजनीनगर-7, गोसाईगंज-4, इन्दिरानगर-4, ऐशबाग-2, माल-2, टूडियागंज-2, रेडक्रास-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-11, ट्रैवल-6, आई0एल0आई0-31 प्री-सर्जिकल-3 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा रोगो बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। 

हेल्प लाइन नम्बर

स्वास्थ्य विभाग (कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ)- 0522-2622080

नगर निगम लखनऊ एवं जलकल विभाग, लखनऊ- 0522-2307770, 0522-2307782, 0522-2307783

रोगी वाहन सेवा -108

Post Top Ad