15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, 2,000 जिंदा कारतूस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 12, 2022

15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, 2,000 जिंदा कारतूस

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। दिल्ली में 2000 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। कारतूस सप्लाई करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। कारतूस सप्लाई करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे को लेकर दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आनंद विहार के पास कुछ लोग हथियारों की सप्लाई के लिए आने वाले है। जिसके बाद पुलिस की टीमें तैनात की गई थी। पुलिस ने आनंद विहार से कारतूस के दो बैग बरामद किए है। हालांकि अभी ये मालूम नहीं हो पाया है कि ये कारतूस कहा ले जाए जा रहे थे। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

15 अगस्त के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पुलिस ने पेट्रोलिंग और वाहनों की जांच भी तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और बाजारों सहित दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Post Top Ad