ट्विन टावर गिरने के बाद तस्वीरों में देखें कैसा है आसपास का नजारा, एटीएस की 12 मीटर दीवार टूटी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 29, 2022

ट्विन टावर गिरने के बाद तस्वीरों में देखें कैसा है आसपास का नजारा, एटीएस की 12 मीटर दीवार टूटी

नोएडा (मानवी मीडिया): नोएडा का ट्विन टावर महज 9 सेकंड में जमींदोज हो चुका है। इसके गिरने का जश्न लोगों ने जमकर मनाया और ट्विन टावर गिरने की तस्वीर को अपने कैमरे में भी कैद किया।

ट्विन टावर गिरने के बाद अब चारों तरफ स्प्रिंकलर और स्मोक गन चला कर हवा में फैले धूल के गुबार को कम किया जा रहा है। साथ ही कुछ डंपर ट्विन टावर की तरफ भेजे गए हैं। अब मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

ट्विन टावर गिरने के बाद किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है। लेकिन बगल में बने एटीएस टावर की 12 मीटर बाउंड्री वॉल जरूर टूट गई है। मलबा गिरने के बाद एमरोल्ड कोर्ट और एटीएस टावर दोनों में ही चारों तरफ धूल जमी हुई है

ट्विन टावर गिरने के बाद अब सबसे बड़ी चुनौती वहां पर फैले मलबे को हटाने की है। एडिफिस इंजीनियरिंग की टीम नेटवर्क टावर को गिराने के बाद उसके अंदर जाकर वहां का जायजा लिया है और यह भी देखा है कि कहीं कोई और बिल्डिंग को इससे नुकसान हुआ है या नहीं।

जानकारी के मुताबिक टावर के बगल में बनी एटीएस की बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल करीब 12 मीटर टूट गई है।

गौरतलब है कि ट्विन टावर को गिराने के लिए एडिफिस कंपनी कई महीनों से लगातार काम कर रही थी। दिन रात की मेहनत के बाद प्रशासन ने 28 अगस्त रविवार का दिन चुना था। ठीक 2 बजकर 30 मिनट पर जोरदार धमाके के साथ ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। इस पूरे ऑपरेशन में 17 करोड़ का खर्च आया है, जिसे बिल्डर बहन करेगा।

Post Top Ad