अफजाल अंसारी की एक और संपत्ति पर सरकार का कब्जा, 12.35 करोड़ का फार्म हाउस कुर्क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 19, 2022

अफजाल अंसारी की एक और संपत्ति पर सरकार का कब्जा, 12.35 करोड़ का फार्म हाउस कुर्क


गाजीपुर (
मानवी मीडिया गैंगस्टर के मुकदमे में नामित बसपा सांसद अफजाल अंसारी की एक और संपत्ति को योगी सरकार ने कब्जे में ले लिया है। अफजाल अंसारी के फार्म हाउस समेत छह हेक्टेयर भूमि को शुक्रवार दोपहर प्रशासन ने कुर्क कर लिया। गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में सांसद अफजाल के खिलाफ यह दूसरी कुर्की की कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने भांवरकोल थाने में छह हेक्टेयर कृषि और व्यवसायिक संपत्तियों को कुर्क किया है। इनकी कीमत करीब 12.35 करोड़ बताई जा रही है। इन संपत्तियों को अफजाल अंसारी ने 2005 से 2020 के बीच खरीदा था। 

शुक्रवार को डीएम मंगलाप्रसाद सिंह की कोर्ट ने सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ भांवरकोल थाने में 2007 में कायम गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया। एसपी रोहन पी.बोत्रे के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और प्रशासन ने मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की संपत्तियों पर डुगड़गी बजाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सांसद अफजाल की माचा सुखडेहरा के दो मंजिला फार्म हाउस समेत छह हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया है। इन संपत्तियों को अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज ना कराना और दान अभिलेख तैयार कराकर पुत्रियों को देने का मामला शामिल है।

Post Top Ad