मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, कहा कि शहर में ओपन डंपिग नही दिखना चाहिए इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही। सम्बंधित अधिकारी यह भी सुनश्चित कराले की सड़कों पर नगर निगम की जो गाड़िया चल रही हैं उन गाड़ियों को डेंटिग-पेंटिंग अभी तक पूरी तरह नही हो पाई हैं, जंग लगी गाड़िया अभी भी रोड पर दिख रही हैं जिस अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं उस अधिकारी की जवाबदेही तय की जाये।
मंडलायुक्त महोदया ने कहा कि कोई भी पी०सी०टी०एस खराब न पड़ा रहे अगर कोई पी०सी०टी०एस खराब होता हैं तो उसे बिना विलंभ के तत्काल सही करा लिया जाए और साथ ही साथ कम्पेक्टर की संख्या बढा लिया जाये। सभी सफाई कर्मी 15 दिन के अंदर यूनिफॉर्म में दिखना चाहिए।
बैठक मंडलायुक्त ने कहा कि आर०आर०विभाग के जो कार्य हैं गाड़ियों की मरम्मत, जंग लगी गाड़ियों के डेंटिंग-पेंटिंग के कार्य में शिथिलता दिख रही है इन सभी कार्यो को 15 दिन के अन्दर कराना संबंधित अधिकारी सुनश्चित करे और साथ ही साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों/रेगुलर कर्मचारी के रेंडम वेरीफिकेशन कराया जाये।
इस अवसर पर नगर आ इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।