शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के 09 चालू कार्यों हेतु, धनराशि अवमुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 5, 2022

शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के 09 चालू कार्यों हेतु, धनराशि अवमुक्त


लखनऊ: (मानवी मीडिया)उ0प्र0 सरकार द्वारा शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर व्यवस्था योजना के 09 चालू कार्यों हेतु 98 करोड़ 78 लाख 48 हजार रूपये की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश के अनुसार इन 09 गतिशील कार्यों में जनपद अयोध्या में 02, बांदा, गोरखपुर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, कुशीनगर तथा सम्भल में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप एवं वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों तथा बजट मैनूअल और वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये व्यय की जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित किया गया है की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Post Top Ad