पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बीते दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था और सोशल मीडिया पर उसकी फेक आईडी बनाई थी। आतंकी सैफुल्ला ने स्वीकार किया कि वह नदीम को जानता है और दोनों एक ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। जैश-ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल उर्फ सैफुल्लाह की यूपी को दहलाने की साजिश थी। 50 आतंकियों के आईडी बनाकर काम करता था। ये सभी बम बनाने की ट्रेनिंग भी ले रहे थे। फिलहाल एटीएस आतंकी से जुड़े कनेक्शन खंगालने में जुटी है।
कानपुर (मानवी मीडिया): 15 अगस्त से पहले यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद संगठन का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। सैफुल्ला मूलरूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। वर्तमान में वह यूपी के फतेहपुर जिले में रहता था। पकड़ा गया आतंकी वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है। हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हैंडलर से जुड़ा था।