UP की बिजली कंपनियों में 7 महिला IAS अंशकालिक निदेशक नामित हुई।
सभी 7 महिला IAS अपने वर्तमान दायित्व के साथ बिजली कंपनियों में अंशकालिक निदेशक की गई नामित।
IAS संदीप कौर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बानी अंशकालिक निदेशक।
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल UP राज्य विद्युत उत्पादन निगम में बनी अंशकालिक निदेशक।
IAS इंदुमति UP पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन में नामित की गई अंशकालिक निदेशक।
IAS यशु रस्तोगी को केस्को कानपुर का नामित किया गया अंशकालिक निदेशक ।
IAS निधि श्रीवास्तव पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में बनी अंशकालिक निदेशक।
IAS जे. रीना को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में बनी अंशकालिक निदेशक ।
IAS अन्नपूर्णा गर्ग को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में नामित किया गया अंशकालिक निदेशक।