लखनऊ (मानवी मीडिया) देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसको देखते हुए जनता को मुफ्त में फिल्में दिखाने की योजना बनी है। फ्री में फिल्म दिखाने का मौका 12 सिनेमाघरों में 15 अगस्त को दिया जाएगा। दरअसल राजधानी लखनऊ के सिनेमाघरों में फ्री में फिल्म दिखाए जाने के डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर मल्टीप्लेक्स के नाम उनमें लगी फिल्म, हॉल नंबर और सीट की जानकारी भी जारी की गई है।
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की आदेश के अनुसार लखनऊ के 12 थिएटरों में फ्री में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। डीएम कार्यालय की तरफ से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय त्योहार स्तवंत्रता दिवस के मौके पर पिछले साल के तरह इस साल भी राजधानी के मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों में देशभक्ति फिल्में फ्री में दिखाए जाने का प्रस्ताव है। मल्टीप्लेक्स में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर लोग अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।
इन सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी फिल्में
1. आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग
2. आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्सटेंशन
3. आइनॉक्स काउन, फैजाबाद रोड, चिनहट
4. आइनॉक्स उमराव, निशातगंज
5. आइनॉक्स रिवरसाइट, गोमती नगर
6. PVR सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
7. PVR, सहारागंज
8. PVR फिनिक्स, आलमबाग
9. सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
10. सिनेपोलिस, वन अवध गोमतीनगर
11. वेद मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
12. कृष्णा कॉर्निवाल, आलमबाग
कृष्णा कॉर्निवाल में मैच ऑफ लाइफ फिल्म दिखाई जाएगी बाकी सभी मल्टीप्लेक्स थिएटरों में रॉकेट्री फिल्म दिखाई जाएगी।