उ0 प्र0 में आयकर कि बड़ी कार्रवाई, एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 31, 2022

उ0 प्र0 में आयकर कि बड़ी कार्रवाई, एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी


लखनऊ (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 22 जगहों पर एक साथ इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। लखनऊ, कानपुर, दिल्ली समते 22 जगह पर रेड चल रही है। कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट इनकम टैक्स की रडार पर हैं। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। बता दें कि आयकर विभाग के निशाने पर 12 से अधिक अफसर हैं।

बताया जा रहा है कि यूपी के कई विभागों में तैनात करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी अब इनकम टैक्स विभाग के रडार पर हैं। उद्धयमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ प्राइवेट इंडस्ट्रियलिस्ट के यहां छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से शुरू हुई इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इसकी शुरुआत 18 जून को दिल्ली से शुरू हुई थी। अब इसकी आंच यूपी के लखनऊ और कानपुर तक पहुंच चुकी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक विभाग को इनपुट मिले थे कि टेंडर से लेकर कई योजनाओं में इन विभागों के अफसर लिप्त रहे हैं। साक्ष्य मिलने के बाद अब औचक छापेमारी शुरू की गई है।

Post Top Ad