Vivo मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के ठिकानों पर ईडी की रेड, अरबों रुपये की हेराफेरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 5, 2022

Vivo मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के ठिकानों पर ईडी की रेड, अरबों रुपये की हेराफेरी

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-चीनी स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में ईडी की ओर से यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है।

इससे पहले ईडी ने मोबाइल कंपनी शाओमी (Xiaomi) की 5,551 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनियों पर रॉयल्टी के नाम पर देश से बाहर पैसा भेजने और टैक्स चोरी का आरोप है। सरकार ने चीन के कंपनियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में वीवो के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। चीनी कंपनियों पर आरोप लगता रहा है कि उन्होंने अपनी इनकम के बारे में जानकारी छिपाई, टैक्स से बचने के लिए प्रॉफिट की जानकारी नहीं दी और भारतीय बाजार में घरेलू इंडस्ट्री (Domestic Company) को तबाह करने के लिए अपने दबदबे का इस्तेमाल किया।

: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Vivo के ठिकानों पर ED की रेड, अरबों रुपये की हेराफेरी का आरोप

Post Top Ad