राष्ट्रपति चुनाव में, TMC विधायक ने लगाए आरोप, कहा- क्रॉस वोटिंग करने के लिए मिला पैसों का ऑफर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 17, 2022

राष्ट्रपति चुनाव में, TMC विधायक ने लगाए आरोप, कहा- क्रॉस वोटिंग करने के लिए मिला पैसों का ऑफर

नई दिल्ली(मानवी मीडिया): कल देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी। हालाँकि, इसके पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक ने दावा किया है कि कल राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें पैसे दिए जाने का ऑफर मिला है। इस बारे में उन्होंने कहा- ‘मुझे फोन करने वाले ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी बात करना चाहते हैं।’

पांडेबेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आगे बताया कि मुझे 2 दिन पहले एक स्थानीय फ्रीलांस रिपोर्टर का फोन आया था, जिसमें उन्होंने क्रॉस वोट करने के लिए कहा था। जिसके एक दिन बाद उन्हें पता चला कि टीएमसी के जमुरिया विधायक हरे राम सिंह को भी इसी तरह का फोन आया था। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दावा किया है कि कॉल करने वाले ने जो कहा, उसे नहीं मानने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। उन्होंने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि विपक्ष ने यशवंत सिन्हा के नाम का खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था।

Post Top Ad