विपक्ष को लगा झटका ,उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से रहेगी ममता बनर्जी की पार्टी दूर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 21, 2022

विपक्ष को लगा झटका ,उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से रहेगी ममता बनर्जी की पार्टी दूर


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): उपराषट्रपति चुनाव से पहले तृणमूण कांग्रेस का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में टीएमसी ने कहा कि वह आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी। हालाँकि, पार्टी के फैसले से विपक्ष की एकजुटता को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के इस फैसले की जानकारी पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी। बता दें कि अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वहीं विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को चुनाव में उतारा है।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने राज्यपाल रहते हुए सरकार के साथ समन्वय नहीं रखा और विपक्ष ने बिना परामर्श के अल्वा के नाम का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि लेकिन पार्टी सांसदों के साथ आज की बैठक के बाद यह तय किया गया है कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम तृणमूल कांग्रेस को विश्वास में लिये बिना विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा करने की प्रक्रिया से असहमत हैं। हमसे न तो कोई सलाह ली गई और न ही हमसे किसी बात पर चर्चा की गई। इसलिए हम विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते।

Post Top Ad