लखनऊ नगर आयुक्त में नगर निगम का औचक निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 7, 2022

लखनऊ नगर आयुक्त में नगर निगम का औचक निरीक्षण


लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त  इन्द्रजीत सिंह द्वारा आज नगर निगम लखनऊ मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय  राकेश कुमार यादव अपर नगर आयुक्त, डॉं. सुनील कुमार रावत नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अरविन्द राव संयुक्त निदेशक, श्री अशोक सिंह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा निम्नलिखित आदेश दिये गये :-

1- नगर निगम में भूतल पर स्थित कक्ष संख्या 04 (जो नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पूर्व में आवंटित था) में वाहन चालकों के रूकने हेतु आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर निगम परिसर में खड़े वाहनो को देखते हुए निर्देशित किया गया कि इनको नगर निगम परिसर में न खड़ा कर कार्यालय के सम्मुख पार्क में अन्डरग्राउड पार्किग में खड़ा किया जाय।

2- कर विभाग में गृहकर जमा किये जाने हेतु निर्मित कैश काउन्टर का शीशा काफी ऊंचा है, जिससे कई नागरिको को असुविधा हो रही थी। इस शीशे को कटवाकर छोटा किये जाने के निर्देश दिये गये।

3- प्रचार विभाग में मिशन शक्ति के पम्पलेट रखे हुए हैं जिसे तत्काल इकोग्रीन के कर्मचारियों के माध्यम से आम जनमानस में वितरण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

4- अधिकांश कार्यालयों में अव्यवस्थित रूप से अलमारियॉं रखी हुई हैं, जिन्हे व्यवस्थित किये जाने एवं अप्रयुक्त अलमारियों को हटाये जाने की कार्यवाही सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये।

5- इस सप्ताह द्वितीय शनिवार एवं रविवार को सभी कार्यालय खुले रखने एवं सम्बन्धित कार्यालय के कर्मचारियों के माध्यम से श्रमदान करते हुए वृहद साफ-सफाई, सुन्दरता व कार्यालय को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये गये।

6- प्रभारी अधिकारी (केयर टेकर) को निर्देशित किया गया कि नगर निगम मुख्यालय परिसर एवं सभी कक्षों का स्वयं निरीक्षण करते हुए टूटी टाइल्स को ठीक कराने एवं आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई की कार्यवाही करें। 

7- स्वास्थ्य विभाग को जाने वाली गली में पीली रंग की एक डस्टबीन देखी गयी जिसमें गंदगी थी, इसको तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग में एक दोछत्ती है, जिस पर काफी पुराना कार्यालय रिकार्ड रखा हुआ है। इसे व्यवस्थित किये जाने एवं आवश्यकतानुसार बीट-आउट कराये जाने की कार्यवाही हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

8- कार्यालय में टूटी कुर्सियों एवं मेज दरवाजो की मरम्मत कराये जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी केयर टेकर को दिये गये।

9- लेखा विभाग में डबल इन्ट्री सिस्टम कक्ष में काफी अधिक पत्रावलियॉं फर्श पर रखी हुई थी, बताया गया कि यह सभी फाइलें भुगतान के उपरान्त की हैं। लेखाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन सभी फाइलों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हे सम्बन्धित विभागों को दो दिनों में भिजवाना सुनिश्चित करें।

10- फण्ड अनुभाग में विशेष ध्यान देते हुए टूटे प्लास्टर को ठीक कराने, रंगाई-पुताई कराने एवं बाथरूम को ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

Post Top Ad