बैठक में मण्डलायुक्त ने इमामबड़ा, रूमी दरवाजा, कैसरबाग जंक्शन, टूरिज्म मार्केट, मल्टीमीडिया टाइप पार्क, मल्टीमीडिया जनेश्वर मिश्र पार्क, अलीगज, निशातगंज में स्मार्ट स्कूलों, भातखण्डे लाइब्रेरी, फसाद लाईटिंग आदि योजनाओं के सौन्दर्यीकरण हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे नवम्बर तक सभी कार्यो को पूर्ण करे, इसके लिये कोई समय सीमा नही बढाई जायेगी। उन्होंने भातखण्डे को सख्त निर्देश दिये कि वे लाइब्रेरी के डिस्टलाइजेशन कार्य के साथ भातखण्डे का सौन्दर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करे।
मण्डलायुक्त ने शहर के प्रमुख चौराहों की ट्रैफिक समस्याओं पर समीक्षा की जिससे उन्हें संस्था द्वारा बताया गया कि कुल 48 चौराहों का कार्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 38 कार्य पूर्ण हो गये है, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के स्कूलों पर विशेष ध्यान दें शिक्षा विभाग के अधिकारी अलीगंज व निशातगंज के सरकारी स्कूलों का भी कायाकल्प कार्य में गुणवत्तापूर्ण तेजी लायी जाये। जनेश्वर मिश्र पार्क का सौन्दर्यीकरण का कार्य समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि हर पार्कों का सौन्दर्यीकरण मूलभूत सुविधाओं के हिसाब से हो। कैसरबाग जंक्शन के सौन्दर्यीकरण पार्क व बैठने की सुविधा, शौचालय आदि की व्यवस्था गुणवतापूर्ण हो। अमीरूद्दौला लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन के साथ सौन्दर्यीकरण करें साथ ही रूमी दरवाजें के पास निर्धारित सौन्दर्यीकरण हो।
उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण/नगर निगम/सयुक्त निदेशक शिक्षा व सम्बन्धित एजेन्सी आदि अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित कार्य का सौन्दर्यीकरण निर्धारित ससमय में पूर्ण करें, कहीं अगर किसी तरह की समस्या आती है तो उसे तत्काल अवगत कराये ताकि समस्याओं का समाधान करते हुए कार्यों में तेजी लायी जा सके। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा0 इन्द्रजीत त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।