लखनऊ (मानवी मीडिया)निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डा० रोशन जैकब ने बताया कि कार्यदायी विभागों में प्रयुक्त परिवहन प्रपत्रों के इन लाइन सत्यापन हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल में संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिवहन प्रपत्र ई0एम0एम0 - 11 एवं ई-फार्म-सी निर्गत करते समय विभाग का चयन ड्रॉपडाउन मेन्यू से किया जायेगा, जिससे चयनित विभाग में ही इस प्रपत्र का उपयोग होगा और वह अन्य विभागो में मान्य नही होगा।इसके अलावा परिवहन प्रपत्र ई0एम0एम0 - 11 एवं ई-फार्म-सी में जो गन्तव्य जनपद अंकित होगा, उस जनपद के कार्यदायी विभाग में ही सत्यापित किया जा सकेगा, जिससे अन्य जनपदों के कार्यदायी विभागों में इसके दुरूपयोग की सम्भावना नही रहेगी ।इस संबंध में सभी सम्बन्धित विभाग को परिपत्र भेजते हुते डा०जैकब ने अपेक्षा की है कि संशोधित व्यवस्था का परिपालन सुनिश्चित करायें।
डा०जैकब ने समस्त जनपदीय ज्येष्ठ खान अधिकारियों/खान अधिकारियों/खान निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह सम्बंधित पट्टा धारक/अनुज्ञप्तिधारक/भण्डारणकर्ता एवं जनपद के कार्यदायी विभागों को इस संशोधन से अवगत
कराते हुते क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें