मुंबई (मानवी मीडिया) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से दक्षिण मुंबई में उनके कार्यालय में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है. इसी के सिलसिले में मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता शाम करीब चार बजे अपनी कार में क्रॉफर्ड मार्केट के सामने स्थित मुंबई पुलिस मुख्यालय (Mumbai police headquarter) पहुंचे और फणसालकर से मिले. खान ने वहां संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से भी मुलाकात की.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनेता सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है. मुंबई पुलिस मुख्यालय में आज उसी के लिए जरूरी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे.
गौरतलब है जून के पहले सप्ताह में सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम लिखा था. उसके बाद ही सलमान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस की अर्जी दी थी. लाइसेंस मिलने के पहले आवेदनकर्ता को एकबार लाइसेंस देने वाली अथॉरिटी के सामने फिजिकली पेश होना होता है.
बता दें कि पिछले महीने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि दोनों का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह हश्र किया जाएगा. मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी. यह गुमनाम खत मुंबई में बीच पर उस स्थान पर पाया गया था, जहां सलीम खान रोज सुबह टहलने जाया करते थे. पत्र मिलने के बाद खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उधर, काला हिरण शिकार केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से वकालत कर रहे एक वकील ने भी हाल ही में दावा किया है कि उन्हें (वकील को) लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है.