वांछित फर्जी लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 5, 2022

वांछित फर्जी लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को साइबर पुलिस स्टेशन बडोदरा गुजरात से वांछित व फर्जी लाटरी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

राहुल मौर्या उर्फ उदय मौर्या पुत्र शिवशंकर मौर्या नि0 ग्राम रामपुर थाना महराजगंज, आजमगढ़।

*गिरफ्तारी का दिनांक/स्थान व समयः-* 

अवध बस स्टैण्ड अयोध्या रोड, थाना-विभूतिखण्ड, लखनऊ समय 13.50 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर आन लाइन ठगी करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमांे/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में  लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही थी। 

 वी0एन0 पटेल, प्रभारी निरीक्षक, साइबर पुलिस स्टेशन, बडोदरा शहर के पत्र द्वारा एसटीएफ उ0प्र0 से मु0अ0सं0 11196040220015/2022 धारा 420, 120बी, 465, 467, 468, 471 भादवि एवं 66सी, 66डी आई टी एक्ट में वांछित मुख्य अभियुक्त राहुल मौर्या उर्फ उदय मौर्या के गिरफ्तारी में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त अनुरोध के क्रम में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। 

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर आज एसटीएफ टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक, साइबर पुलिस स्टेशन, बडोदरा शहर के साथ अवध बस स्टाप के सामने से अभियुक्त राहुल मौर्या उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मौर्या ने बताया कि वह अपने साथी डब्लू कुमार, संदीप मौर्या, विशाल कुमार वर्मा व संजय कुमार के साथ बडोदरा गुजरात शहर मे फर्जी आईडी पर बैंक खाता खुलवाता था तथा फर्जी लाटरी के नाम पर आन लाईन ठगी करने वाले जमुई (बिहार) के श्रवण कुमार को बैंक खाता उपलब्ध कराता था तथा उसी खाते में श्रवण कुमार ठगी का पैसा आन लाइन भेजता था। जिसको कमीशन काटकर श्रवण कुमार के दूसरे खाते में ट्रान्सफर कर देते थे। अभी कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस द्वारा मेरे साथी विशाल वर्मा व संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा मेरे घर पर भी दबिश दी गयी थी जिसके डर से तभी से मैं अपनी मोबाइल फेंककर लखनऊ चला आया तथा यही पर छिपकर रह रहा था। साथ ही यह भी बताया कि इसके पूर्व में भी थाना कलवारी, जनपद-बस्ती से जेल जा चुका है। 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना विभूतिखण्ड, कमिश्नरेट, लखनऊ में दाखिल कर ट्रांजिट रिमाण्ड सम्बन्धी कार्यवाही की जा रही है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही गुजरात पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad