ब्लाइंड मर्डर केस का सफल खुलासा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 18, 2022

ब्लाइंड मर्डर केस का सफल खुलासा


लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना क्षेत्र कुण्डा के ग्राम मनगढ़ में के0वी0एस0 स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था ओला वाहन चालक का शव*

*ओला वाहन चालक की हत्या कर लूट कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की वैगनआर कार, मोबाइल फोन व कार में रखे मृतक के दस्तावेज व आलाकत्ल चापड़ बरामद*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध निरंतर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुण्डा पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ की संयुक्त टीम को, दिनांक 11.07.2022 को थाना क्षेत्र कुण्डा के ग्राम मनगढ़ में के0वी0एस0 स्कूल के पास ओला वाहन चालक की हत्या कर लूट कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट की वैगनआर कार, मोबाइल फोन व कार में रखे मृतक के दस्तावेज व आलाकत्ल चापड़ बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 11.07.2022 को थाना क्षेत्र कुण्डा के ग्राम मनगढ़ में के0वी0एस0 स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ओला वाहन चालक का शव मिला था । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0- 265/2022 धारा 394, 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

*गिरफ्तारी/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-

उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, प्रतापगढ़ श्री रोहित मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुण्डा पुलिस व स्वाट टीम, प्रतापगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा उक्त अभियोग में निरंतर की जा रही पतारसी-सुरागरसी व विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 18.07.2022 को थाना क्षेत्र कुण्डा के करेटी चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार को रूकने हेतु इशारा किया गया लेकिन वैगनआर कार चालक द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया गया जिसे उक्त पुलिस टीम द्वारा सुवंश चौराहे के पास पकड़ लिया गया। संबंधित वैगनआर कार के संबंध में वाहन समन्वय एप्प पर जांच की गई तो वाहन के स्वामी का नाम प्रेमचन्द्र यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ई-2/661, विनीतखण्ड गोमती नगर, लखनऊ पाया गया जो थाना कुण्डा के मु0अ0सं  265/2022 उपरोक्त से संबंधित है व वाहन स्वामी प्रेमचन्द्र यादव उपरोक्त की हत्या कर लूटा गया वाहन है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर कार में रखे मृतक के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, लूटा गया मोबाइल फोन आदि बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

*नोट-* उक्त अभियोग में विवेचना के क्रम में धारा  411, 420, 467, 468, 471 भा0दं0वि0 की बढ़ोतरी की गई है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

सूरज शुक्ला पुत्र स्व0 विनोद कुमार शुक्ला निवासी बल्ला लरु थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

*बरामदगी-

01. लूट की एक अदद वैगनआर कार (जिस पर गलत नम्बर अंकित किया गया है।) सही नम्बर- UP32HN6145

02. लूट का एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन ।

03. वाहन संख्या UP32HN6145 से संबंधित दस्तावेज

04. मृतक प्रेमचन्द्र यादव के बैंक/पहचान संबंधी दस्तावेज 

05. एक थैले में रखी एक गर्म शाल 

06. वैगनआर कार पर लगी हुई गलत नम्बर प्लेट UP70BW 1962  

07. एक अदद काला बैग जिसमें एक पैंट व एक शर्ट खूनालूद 

08. जामा तलाशी से दो मोबाइल, एक पर्स जिसमें 2210/- रु0 नकद तथा 02 सिम कार्ड

09. 01 अदद आलाकत्ल चापड़ 

*पूछतांछ का विवरण-*  

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे पास से बरामद वैगनार कार पर लगा हुआ UP70BN1962 नम्बर फर्जी है जबकि इस वाहन का वास्तविक नम्बर UP32HN6145 है। इस वाहन को मैं दिनांक 10.07.2022 की रात में 04 हजार रुपये में चार बाग लखनऊ से बुक करा कर कुण्डा के लिये चला था । पैसे की तंगी के कारण मैं बहुत परेशान था, मैं पहले से ही ओला गाड़ी चालक को लूटने का प्लान बनाकर गया था इसीलिये ही इस गाड़ी को किराये पर लेकर कुण्डा आया । रास्ते मे हम दोनों ने एक जगह पर खाना खाया तब मैनें देखा कि ड्राईवर के पास बहुत कम पैसे हैं इसलिये मैनें उसके पैसों को न लूटकर उसकी गाड़ी व मोबाइल लूटने का प्लान बनाया। कुण्डा आने के बाद मैने उसे के0वी0एस0 स्कूल के पास उसे छोडने के लिये कहा क्योंकि वह स्थान काफी सूनसान है तथा रात में कोई भी वहां नहीं आता जाता है। मैं लगभग 03 बजे रात के आस पास उक्त वाहन से के0वी0एस0 स्कूल के पास पहुंचा तो वहां मैं ड्राइवर से बोला कि इस बिल्डिंग में हास्टल है चलो चाय पिलाता हूं। ड्राइवर नीचे उतर गया । मैनें अचानक से अपने बैग में रखे लोहे के चापड़ से उसकी गर्दन, सिर व अन्य जगहों पर कई वार किया, मैं निश्चिंत हो गया कि वह मर गया है तब मैं उसकी कार , उसकी मोबाइल व गाड़ी में रखे सामान लेकर भाग गया था।

*पुलिस टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप कुमार, उ0नि0  गणेश दत्त पटेल, उ0नि0  शनी कुमार, कां0 विपिन चौधरी, कां0 अनवार खान, कां0 विजय कुमार, कां0 अरविन्द चौहान व म0कां0 प्रिया शुक्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

2- स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0  सुनील कुमार यादव, हे0कां0 पंकज कुमार दुबे, कां0 जागीर सिंह, कां0 राजेन्द्र प्रसाद, कां0 अरविन्द दुबे, कां0  राम सिंह, का0 चन्द्रगुप्त सर्विलांस सेल व कां0 सत्यम यादव स्वाट टीम, प्रतापगढ़।

Post Top Ad