नई दिल्ली (मानवी मीडिया) पिछले साल विधानसभा में बलात्कार को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। कुमार ने दावा किया है कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के नाम पर काफी पैसा कमाया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश कुमार कहा, हमने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर तीन-चार पीढ़ियों के लिए पर्याप्त पैसा कमाया है। अगर हम कांग्रेस और सोनिया गांधी के लिए इतना त्याग भी नहीं कर सकते तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रैली
श्रीनिवासपुर से विधायक कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया जब गुरुवार को पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं थी और कांग्रेस ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी के समर्थन में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को क्वीन्स रोड स्थित पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली थी। इस रैली का समापन फ्रीडम पार्क में एक जनसभा के साथ हुआ।
सोनिया गांधी से करीब दो घंटे हुई पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 25 जुलाई को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया है। कोविड-19 से उबर रहीं सोनिया गांधी से गुरुवार को करीब दो घंटे पूछताछ की गई। अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी से पूछताछ उनके अनुरोध पर रोक दी गई। हालांकि, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ईडी ने सोनिया गांधी से कहा कि उनसे अब और पूछताछ नहीं की जाएगी और अब वह जा सकती हैं।