लखनऊः (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफार्म सेवामित्र पोर्टल (ेमूंउपजतंण्नचण्हवअण्पदद्धध् मोबाइल एप के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवाप्रदाता) एवं सेवामित्रों (कुशल कामगार) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे-इलेक्ट्रीशियन, कारपंेटर, प्लम्बर ए0सी0 सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई-पुताई आदि उपलब्ध करायी जा रही है। पोर्टल पर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर-155330 (सेवामिल हेल्पलाइन) की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। यह जानकारी प्रदेश के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरिकेश चौरसिया ने देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है कि उनके जनपद में होने वाले विभिन्न सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों में आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई, विद्युत मरम्मत, ए0सी0 सर्विसिंग आदि का कार्य सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित कराया जाय।
चौरसिया ने बताया कि सेवामित्र प्लेटफार्म (सेवामित्र पोर्टल/ एप/कॉल सेन्टर) से यह सेवाएं प्राप्त करने से जहाँ एक ओर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, वहीं सरकारी संस्थाओं/विभागों को भी एक ही पोर्टल से समस्त सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।