नई दिल्ली (मानवी मीडिया): एम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज कराना अब और महंगा हो गया है। अब एम्स के प्राइवेट वार्ड में पांच प्रतिशत जीएसटी लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद अब रोजाना मरीजों को 300 रुपये अतिरिक्त देना होगा। इससे पहले मई में ही पहले डीलक्स रूम का किराया लगभग डेढ़ से दोगुना किया गया था।
दो महीने बाद एक बार फिर से डीलक्स रूम में इलाज कराना और महंगा हो गया है। ये अब रोजाना 6300 रुपये होगा। इसे लेकर बुधवार को एम्स प्रशासन की तरफ से आदेश जारी करते हुए उसे नोटिफाई कर दिया गया। अब 6000 रुपये वाले बेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी के बाद इसका किराया 300 रुपये बढ़कर 6300 हो गया है।