दिव्यांगजन दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर आधार एवं मोबाइल नम्बर करें लिंक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 18, 2022

दिव्यांगजन दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर आधार एवं मोबाइल नम्बर करें लिंक


 लखनऊः (मानवी मडिया)उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) प्राप्त कर रहे दिव्यांगजन अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर शीघ्र ही लिंक कराना सुनिश्चित करें। ऐसे दिव्यांगजन जो पेंशन प्राप्त कर रहे हैं एवं अपना आधार व मोबाइल नम्बर दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर लिंक करा लिया है, उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है।

यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री कमलेश कुमार वर्मा ने आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांगजन शीघ्र अपना आधार एवं फोन नम्बर लिंक करा लें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें दी जाने वाली दिव्यांग पेंशन बन्द करने की कार्यवाही की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर किसी भी लोकवाणी, जनसेवा केन्द्र या जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत भवन, कैसरबाग में शीघ्र ही किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध करा दें, जिससे अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Post Top Ad