नई दिल्ली (मानवी मीडिया): NEET (नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा के दौरान छात्रों की चेकिंग को लेकर हैरान कर देने खबर सामने आए है। यहां, केरल के कोल्लम से सख्ती के नाम पर छात्राओं के अंडरगारमेंट्स तक उतरवा दिए गए। इस मामले में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। हालांकि, मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है।
पुलिस में शिकायत देते हुए छात्रा के पिता ने बताया, ‘मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इसलिए उसे उतारना होगा। करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया। इस वजह से परीक्षा के दौरान ये स्टूडेंट्स मानसिक रूप से बेहद परेशान रहे।’
ऐसे ही एक अन्य छात्रा के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी से कहा गया कि आपने परीक्षा में ड्रेसकोड का पालन नहीं किया है और अंडरगारमेंट्स उतारने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं। कई और छात्राओं से ऐसा करने को कहा गया। इनमें से कुछ तो रोने लगीं।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी और यह घटना बीते दिन यानि 17 जुलाई की बताई जा रही है।