वृक्षों को बच्चों की तरह पालन- पोषण करना पडेगा तभी ये फलवित और पुष्पित हो सकते हैं---मंत्री दयाशंकर सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 5, 2022

वृक्षों को बच्चों की तरह पालन- पोषण करना पडेगा तभी ये फलवित और पुष्पित हो सकते हैं---मंत्री दयाशंकर सिंह

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) वृक्षारोपण महाअभियान 2022 के अन्तर्गत आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) परिवहन  दया शंकर सिंह  ने इस महाअभियान में अपनी सहभागिता करते हुए  नयागांव मे बरगद के पौधे का पौधारोपण कर अपना योगदान दिया । उन्होेंने इस अवसर पर कहा कि आज जनपद में करीब 21,72,936 पौधे लगाये गये है लेकिन जरूरी है कि हम लगाये गये पौधों का संरक्षण करें, इन वृक्षों को अपने बच्चों की तरह पालन, पोषण करें,तभी ये फलवित और पुष्पित हो सकते हैं। इस महाअभियान से जन-जन को जोड़ना होगा किसानो, मजदूरो सभी को इस महाअभियान में अपनी भागीदारी निभानी होगी।   सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को आप सब मिलकर धरातल में उतारें ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात  दयाशंकर सिंह मुजफ्फरनगर बस स्टैंड पहुंचकर बस अड्डे का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर एवं बसों में साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम रहनी चाहिए एवं यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त  जिलाधिकारी  चंद्रभूषण सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad