खाद्यान्न, रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल, साबूत चना एवं आयोडाइज्ड नमक के निःशुल्क वितरण के लिए 65587.10 लाख की धनराशि मंजूर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 18, 2022

खाद्यान्न, रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल, साबूत चना एवं आयोडाइज्ड नमक के निःशुल्क वितरण के लिए 65587.10 लाख की धनराशि मंजूर


लखनऊः (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश शासन ने माह अप्रैल, 2022 में निःशुल्क खाद्यान्न, रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल, साबूत चना एवं आयोडाइज्ड नमक के वितरण हेतु अवशेष धनराशि 65587.10 लाख रूपये (रूपये छः अरब पचपन करोड़, सत्तासी लाख दस हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करते हुए आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं।

        इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग केवल चालू योजनाओं पर ही किया जायेगा और किसी भी दशा में नयी मदों के क्रियान्वयन के लिए न किया जाय।

Post Top Ad