नई दिल्ली (मानवी मीडिया) आईजीआई हवाई अड्डे (IGI Airport) में सीआईएसएफ और खुफिया कर्मचारियों ने टर्मिनल-3 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है. इन दोनों लोगों के पास से 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि हमें निगरानी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे. जिन पर हमें शक हुआ तो दोनों से पूछताछ की गई. उनकी पहचान विजय अलवानी (भारतीय) और हितेश मूलचंदानी (भारतीय) के रूप में हुई. ये दोनों एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से दिल्ली आए थे.
सुरक्षा जांच के दौरान संदेह होने पर उनके सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग पॉइंट पर ले जाया गया. जहां पर बैग की एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने गिफ्ट के रूप में पैक कुछ तस्वीरें देखीं. इसके बाद मामले की सूचना सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमा शुल्क अधिकारियों को दी गई. दोनों को सीमा शुल्क कार्यालय में लाया गया, जहां उनके बैग की जांच करने पर विदेशी मुद्रा 90,000 सऊदी रियाल, 8730 दिरहम और 4,00,000 बांग्लादेशी टका लगभग 25 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा उनके बैग से मिली. बाद में, दोनों यात्रियों को लगभग 25 लाख रुपये की बरामद विदेशी मुद्रा के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.