लखनऊ (मानवी मीडिया) योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकार ने 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है। वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ 16 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। यूपी में 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी, शिक्षक है जबकि 11.52 लाख पेंशनर हैं।
योगी सरकार के इस ऐलान के बाद यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 1 जनवरी, 2022 के प्रभाव से बढ़ाया गया है इसलिए सबको एरियर भी मिलेगा। आदेश के हिसाब से जनवरी से जून कुल छह महीने का एरियर भी जुलाई की बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त मे आएगा। यूपी के वित्त मंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी दर से डीए व डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को फाइल भेजी थी।
योगी सरकार के पहले केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2022 से 31 की बजाय 34 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर देने का फैसला मार्च में किया था। अब यूपी सरकार के फैसले के बाद 17 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को बड़ा राहत दी है। बताया जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए व डीआर का भुगतान करने पर योगी सरकार पर हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।
एरियर पीएफ और बचत पत्र के माध्यम से
बताया जाता है कि जनवरी से जून 2022 तक के एरियर का भुगतान राज्य सरकार कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते, बचत पत्र आदि के माध्यम से देगी। जुलाई 2022 से तीन फीसदी वृद्धि का लाभ वेतन के साथ मिलेगा। पेंशनर्स को महंगाई राहत का लाभ नकद मिलेगा। जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति एक साल के अंदर होनी है, उन्हें एरियर का भुगतान नकद किया जाएगा।
जुलाई 2022 से भी चार फीसदी डीए की उम्मीद
इधर जुलाई 2022 से देय महंगाई भत्ते, महंगाई राहत की दर चार फीसदी होने की उम्मीद की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा जुलाई के डीए की घोषणा के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देगी। माना जा रहा है कि जुलाई का डीए दिए जाने की घोषणा सितंबर-अक्तूबर तक होने की उम्मीद है।