अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो , तस्कर 1.45 कुन्तल गॉंजा के साथ गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 4, 2022

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो , तस्कर 1.45 कुन्तल गॉंजा के साथ गिरफ्तार


लखनऊ (
मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 1.45 कुन्तल गॉंजा (अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

सुलेमान पुत्र मुजाहिर, निवासी अटेसा समसाबाद, जनपद मेवात, हरियाणा। 

*गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः

1- 1.45 कुन्तल मादक पदार्थ (गॉजा) (अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रूपये) 

2- 01 अदद ट्रक-एच0आर0-74ए-6470

3- 01 अदद मोबाइल

4- 660 रूपये नगद।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-

दिनांक 04-07-2022 जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास।

 

              एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

               उक्त निर्देश के क्रम उप निरीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान इस टीम को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक नंबरः एच0आर0-74ए-6470 में भारी मात्रा में गॉंजा झारखण्ड की तरफ से जनपद वाराणसी होते हुये राजस्थान भेजा जा रहा हैं, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तथा इन्हें साथ लेकर विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर जनपद वाराणसी के थाना रोहनियॉं क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास से उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बरामदगी की गयी।  

  पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने ट्रक में गॉंजा को छिपाकर रखने के लिये कैविटी बनाया है। अन्जन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गॉंव सेे इस गॉजा को लोड कराया था। यह गॉंजा साहुन खॉं निवासी सेमडा जनपद अलवर राजस्थान को देना था। इस गॉजा को अलवर राजस्थान तक पहुॅचाने के लिये 03 लाख रूपये में किराया तय हुआ था। 

                 गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0 18/2022 धारा 8स/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad