बहराइच (मानवी मीडिया)जिला मजिस्ट्रेट डा0 दिनेश चन्द्र के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी* के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह के पर्यवेक्षण व नगर मजिकुर्कस्ट्रेट सुश्री ज्योति राय, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सतेन्द्र बहादुर सिहं एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शैलेश सिंह के नेतृत्व में:-
आज दिनांक 24 जुलाई 2022 को जनपद बहराइच में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात व नगर क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी बहराइच के वाद संख्या 943/2022 व बहराइच पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त दिनाँक 24.07.2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत भू- माफिया देवेन्द्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र रामपाल सिंह उर्फ रामफल सिंह निवासी मोहनपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच की कुल 02 सम्पत्तियो जिनका विवरण निम्नवत है-
1. बन्धन होटल मैरिज लॉन कामर्शियल 40 कमरे का होटल, 1ए, घसियारीपुरा गाटा/रकबा1420/0.226हे0, 1423/0.10 हे0, 1419/.224 हे0, 1416/.312 हे0, 1422/.147 हे0, 1420/.040 हे0, 1174/0.83 हे0, 1174/0.21 हे0, 1291/403.69 वर्ग मीटर, 1291/403.89 वर्ग मीटर, डिगिहा चौराहा 40 कमरों का होटल बहराइच, कीमत करीब 85 करोड़ ।
2. वीरसेन सिन्हा मार्केट, छोटी बाजार बहराइच, 38(1-16) का आंशिक भाग कीमत लगभग 25 करोड़ ।
*कुल कीमत लगभग- 110 करोड़ रुपए*
*उक्त जब्त/कुर्क सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 110 करोड़ रूपया है।*
*टीम का विवरण*
1.नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय
2.क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी
3. प्र0नि0 कोतवाली नगर शैलेश सिंह मय हमराह फोर्स
4. प्र0नि0 कोतवाली देहात सतेन्द्र सिंह मय फोर्स
5.पुलिस व राजस्व टीम