लालच देकर नोट दुगुना करने व फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उसमें आनलाईन ठगी का पैसा ट्रान्सफर कराने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 5, 2022

लालच देकर नोट दुगुना करने व फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उसमें आनलाईन ठगी का पैसा ट्रान्सफर कराने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0,  को विभिन्न प्रकार का लालच देकर नोट दुगुना करने व फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उसमें आन लाइन ठगी का पैसा ट्रान्सफर कराने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1. गणेश मौर्य पुत्र श्याम प्रकाश मौर्य नि0 वार्ड नं0-3, प्रतापपुर थाना-महराजगंज जनपद-आजमगढ़।

2. प्रवीण मौर्य उर्फ मटरू पुत्र सीताराम मौर्य, नि0 रामपुर मल्लेपट्टी, थाना-महराजगंज जनपद 

         आजमगढ़।

3. आशीष श्रीवास्तव उर्फ गोलूू पुत्र अवधेश श्रीवास्तव नि0 उसुर कुड़वा थाना-महराजगंज जनपद- 

         आजमगढ़।

*बरामदगी*

------------

1. 04 अदद मोबाईल

2. 07 अदद सफेद कागज में पैक कागज की गड्डी जिसमें दो गड्डियों में 100 रूपये की 01-01 नोट आगे 

          पीछे लगे है।

3. रू 6,740/-

4. 01 अदद कटर। 

5. 08 अदद वोटर आई0डी0 कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड 

6. 01 अदद सफेद रेनॉल्ट काइगर वाहन बिना नम्बर की।

                    विगत काफी दिनों से एसटीएफ उ0प्र0 को असली नोट के बदले दुगुना नकली नोट देने तथा अन्य कई तरह का लालच देकर नोट दुगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह तथा सीधे-साधे लोगो को पैसे का लालच देकर उन्हे मुम्बई ले जाकर उनकी आई0डी0 में कूटरचित तरीके से फर्जी पता डालकर इसी आई0डी0 के आधार पर फर्जी बैंक खाता खुलवा कर उसमें आनलाईन ठगी का पैसा ट्रान्सफर कराने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

                    उक्त निर्देश के क्रम में  लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में  एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि आजमगढ़ के थाना क्षेत्र महराजगंज में कुछ लोगों द्वारा असली नोट के स्थान पर दुगुना नकली नोट देने की बात बताकर ठगी किया जा रहा है, जो इस समय लखनऊ में मौजूद है। इस सूचना पर मुख्य आरक्षी विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी चन्द्रभूषण सिंह व आरक्षी गौरव प्रताप सिंह की टीम जनपद लखनऊ आकर एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ से निरीक्षक श्री अंजनी तिवारी के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी हुई कि थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ में इस नकली नोट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के विरूद्ध मु0अ0सं0 257/2022 धारा 420, 406 भादवि0 पंजीकृत है। जिसके विवेचक को साथ लेकर इस वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 05-07-2022 को मुखबिर की सूचना पर वांछित तीनों अभियुक्तों को जनेश्वर मिश्रा पार्क के बाहर से समय 12.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि इनके द्वारा असली नोट को नकली बताकर व रूपयों को दुगुना करने का लालच देकर लोगों को विश्वास में लेकर उनसे रूपया ले लिया जाता है तथा रूपया लेने के बाद उनको रद्दी कागज की गड्डी जिसमें दोनों साइड में असली नोट लगे रहते हैं, पकड़ा दिया जाता है। गड्डी को साइड से काटकर असली नोट दिखा दिया जाता है तथा तुरन्त वहां से पुलिस का भय दिखाकर घर जाकर देखने को बताया जाता है। इस तरह से हम लोगो ने आजमगढ़ के थाना महराजगंज में कई ठगी की घटनाओं को अंजाम दिये हैं। दिनांक 20-06-2022 को नसीम अहमद नाम के व्यक्ति के साथ इसी प्रकार 60,000/- रूपये की ठगी की गयी थी। इस प्रकार की ठगी करने के लिए उसके द्वारा फर्जी आईडी के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। आज जनपद लखनऊ में भी एक व्यक्ति से नकली नोट देने के नाम पर ठगी करने वाले थे। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण मौर्य ने बताया कि मैं आजमगढ़ से अलग-अलग लड़कों को पैसे का लालच देकर उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड में मुम्बई का फर्जी पता डलवा कर आधार कार्ड व पैन कार्ड मुम्बई निवासी महेेश माने के माध्यम से परिवर्तित करा देता हॅू तथा उसी फर्जी आई0डी0 के आधार पर मुम्बई में एक-एक व्यक्ति का 10-15 खाता खुलवा देता हॅू। प्रति खाता रू0 3,000/- इन लड़कों को देकर इनकी पासबुक व ए0टी0एम0 कार्ड रख लिया जाता है। इस प्रकार लगभग सैकड़ों बैंक खाता खुलवा चुका हॅू। इन्हीं खातों में श्रवण कुमार नि0 जमुई बिहार के माध्यम से आन लाइन ठगी का पैसा ट्रांसफर कराते है तथा 5-7 प्रतिशत कमीशन लेकर शेष पैसा श्रवण कुमार को ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते है। करीब 15 दिन पहले श्रवण कुमार को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार की ठगी से इन फर्जी बैंक खातों में लगभग 10 करोड़ रूपये से अधिक पैसा ट्रांसफर करा जा चुका है। जिसमें करीब 70 लाख रू कमीशन मिल चुका हैं। इसी ठगी के पैसे से रिनॉल्ट काइगर गाड़ी अपने चाचा के नाम से कुछ दिन पहले ही खरीदी है। तथा गॉव में व्यूटी पार्लर भी खुलवाया है। अभियुक्त प्रवीण मौर्य पूर्व में अहरौला आजमगढ़ से तथा अभियुक्त गणेश मौर्य नकली नोट के प्रकरण में जनपद-बस्ती से जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना-महाराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 257/2022 धारा 420, 406, 467, 468, 471 भादवि में दाखिल किया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad