अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों वादिल हसन,सरवर अली गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 21, 2022

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों वादिल हसन,सरवर अली गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टाटा कन्टेनर ट्रक में रखी हुई 272 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।*

आज21-07-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 272 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित टाटा कन्टेनर ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

1- वादिल हसन पुत्र मुन्शी नि0 ग्राम अलीपुर, थाना कैराना, जनपद शामली।

2- सरवर अली पुत्र सराफत अली नि0 भडावल, थाना कैराना शामली।

*बरामदगीः-*

--------------

1- 272 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब। (99 पेटी डिस्काउण्ट प्रिमियम व्हिस्की, 173 पेटी किंग गोल्ड स्पेशल)

2- 01 अदद टाटा कन्टेनर ट्रक यूपी 21 बीएन 8796

3- 02 अदद मोबाइल फोन।

4- 01 अदद आधार कार्डं।

5- 01 अदद पैन कार्ड।

6- नकद 1,700/- रूपये।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*

-------------------------------------- 

इण्डियन आयल तिराहा नेशनल हाईवे-2, थाना कोतवाली, औरैया। दिनांक 21-07-2022 समय 04.50 बजे प्रातः।

                  विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष के रास्ते बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में डा0 राकेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

              दिनांक 20-07-2022 को एस0टी0एफ0 लखनऊ के उ0नि0 घनश्याम यादव, मु0आ0 विनोद सिंह, कुलदीप सिंह आरक्षी मुकेश प्रजापति दिलीप, राजेश शिवभोला शुक्ला की टीम जनपद औरैया में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी, कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु दिल्ली-लखनऊ नेषनल हाईवे के रास्ते लखनऊ ले जायी जा रही है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर वाहन का इन्तजार करने लगे। एसटीएफ टीम द्वारा समुचित तैयारी के साथ स्थानीय आबकारी विभाग को सूचित करते हुए उक्त वाहन को इण्डियन आयल तिराहा (नेशनल हाईवे-2) के पास रोककर चेक किया गया, तो उक्त कन्टेनर ट्रक में आर्युवेदिक पतांजलि दवाईयों के पेटियों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब व्यवस्थित ढ़ंग से छिपायी गयी थी, जिस पर उक्त कन्टेनर ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 02 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

                     विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह ट्रक शहजाद आलम निवासी गंगदासपुर का है। शहजाद आलम मुरादाबाद, जुल्फिकार व कासिम निवासी शामली आदि का शराब तस्करी का एक गिरोह है, जिनके द्वारा चण्डीगढ़/हरियाणा की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात व अन्य राज्यों में किया जाता है। उक्त गिरोह के लोगों द्वारा ही यह अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लखनऊ में शहजाद को भेजी जा रही थी। इन लोगों द्वारा बताये गये स्थान पर हम लोग गाड़ी पहुॅचा देते है। वहॉ पर इनके आदमी आते है और गाड़ी लेकर चले जाते है और शराब उतारकर गाड़ी वापस कर देते है। अब तक हम लोगों द्वारा लगभग 10 से से अधिक बार अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब की तस्करी को अंजाम दिया गया है।

                    गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली औरैया, जनपद-औरैया में मु0अ0सं0 570/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 34,120बी भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराते हुए दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad