एस०टी०एफ० द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 4, 2022

एस०टी०एफ० द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ ( मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के 01 सदस्य सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- अंकेश कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद नि0 खोरीडीह, थाना-निनचक, बथानी, जनपद गया बिहार। (साल्वर)

2- संजय नविक पुत्र मिठाई लाल नि0 बलुआ, थाना चन्दवक, जौनपुर। (परीक्षार्थी)

*बरामदगीः-*

1- 02 अदद प्रवेश पत्र।

2- 01 अदद ओएमआर सीट

3- 01 अदद प्रश्न पत्र।

4- 02 अदद मोबाइल फोन।

5- 01 अदद वीजा कार्ड।

6- 02 अदद आधार कार्ड।

7- नगद रू0 4,000/-

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*

महावीर इण्टर कालेज, कुर्सी रोड, सेक्टर-एन, विकास नगर थाना क्षेत्र विकासनगर, लखनऊ।

            विगत काफी समय से प्रदेश में होने वाली प्र्रतियोगी परीक्षाओं में अनुचित तरीके अपनाकर फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराने के सम्बन्ध में कई साल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना एसटीएफ उ0प्र0 को प्राप्त हो रही थी। इस क्रम में परीक्षा में सतर्क दृष्टि रखने हेतु एसटीएफ की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

                 अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी हुई कि दिनांक 03.07.2022 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आयोजित असीस्टेण्ट बोरिंग टेक्निशिन (जनरल सेलेक्शन) कोरपरेटिव परीक्षा-2019 की परीक्षा लखनऊ में हो रही है। इस परीक्षा में साल्वर गैंग द्वारा पैसा लेकर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाया जाना है। इस सूचना पर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, मु0आ0 जावेद आलम सिद्दीकी, चन्द्र प्रकाश मिश्र, बरनाम सिंह, कवीन्द्र साहनी, मृत्युन्जय सिंह व आरक्षी मुनेन्द्र सिंह की एक टीम महाबीर इण्टर कालेज, कुर्सी रोड सेक्टर-एन, विकास नगर लखनऊ पंहुचकर विद्यालय के बाहर से मूल अभ्यर्थी संजय नाविक को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ पर प्राप्त जानकारी को विद्यालय के प्रबन्धक व केन्द्र व्यवस्थापक को उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए कक्ष संख्या-08/1 में बैठे मूल अभ्यर्थी संजय नाविक के स्थान पर बैठे साल्वर अंकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ में  गिरफ्तार अभियुक्त संजय नाविक ने बताया कि सोनू यादव उर्फ स्वामी कान्त यादव पुत्र रामजी यादव नि0 ग्राम व थाना चन्दवक, जौनपुर से तीन लाख रूपये में असीस्टेण्ट बोरिंग टेक्निशियन (जनरल सेलेक्शन) कोरपरेटिव परीक्षा-2019 की परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठाने की बात तय हुई थी। जिसमें से 20 हजार रूपये परीक्षा के पहले साल्वर को देना था, बाकी पैसा परीक्षा के परिणाम आने के बाद सोनू यादव उर्फ स्वामी को देना था। अभियुक्त अंकेश कुमार ने बताया कि राजन उर्फ टुनटुन निवासी नालन्दा (बिहार) साल्वर गैंग का सरगना है, जिस गैंग का मैं सदस्य हूॅ। सोनू यादव उर्फ स्वामी कान्त यादव विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने के लिए राजन उर्फ टुनटुन से सम्पर्क कर परीक्षाओं के बारे में जानकारी देता है तथा राजन फोटो मिक्सिंग कराकर तथा फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाकर साल्वर को उपलब्ध कराता है इसी प्रकार सोनू यादव द्वारा जाली दस्तावेजों के आधार पर परीक्षार्थी का का फार्म भरवाया जाता है, जिससे की परीक्षा के समय फोटो का मिलान होने पर पता न चल सके। 

             उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विकास नगर, लखनऊ में मु0अ0सं0 135/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad