अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य 1.20 कुन्तल गॉजा के साथ गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 6, 2022

अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य 1.20 कुन्तल गॉजा के साथ गिरफ्तार।

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.20 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1. अशोक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामलाल जायसवाल नि0 मुबारकरपुर थाना बहरिया, प्रयागराज।

2. कपिल यादव पुत्र शोभनाथ यादव नि0 चकअफराद, नन्दौत, थाना फूलपुर, प्रयागराज।

*बरामदगीः-

1- 1.20 कुन्तल गॉजा 

2- 01 अदद बोलेरा गाड़ी यूपी 70 बीक्यू 2581

3- 02अदद मोबाइल फोन।

4- 01 अदद आधार कार्ड।

6- 01 अदद पैन कार्ड।

7- नकद 200/- रूपये।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*

दिनांक 05-07-2022 समय 12.10 बजे दोपहर, कुसेहटा मोड, थाना फूलपुर, प्रयागराज। 

विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः 05-07-2022 को उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह, मु0आ0 सुनील कुमार सिंह, मु0आ0 अनिल सिंह चन्देल, आरक्षी विशाल गुप्ता, एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम द्वारा जनपद-प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर बोलेरो गाड़ी नं0 यूपी 70 बीक्यू 2581 से झारखण्ड के रास्ते प्रयागराज आने वाला है, जो वहॉ पर किसी को यह माल देगा। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा जनपद-प्रयागराज के थाना क्षेत्र फूलपुर में कुसेहटा मोड़ के पास अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी की प्रत्याषा मंे इन्तजार किया जाने लगा। कुछ देर इन्तजार करने के उपरान्त उक्त स्थान पर बोलेरो गाड़ी नं0 यूपी 70 बीक्यू 2581 आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो बोलेरो की छत में बनी कैविटी में गॉजा छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तथा बोलेरो गाड़ी को गॉजा सहित कब्जे में लिया गया। 

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त कपिल यादव ने बताया कि रिन्कू यादव उर्फ अजय कुमार यादव ने मुझे उड़ीसा राज्य में गॉजा लोड कराकर यह बोलेरो गाड़ी दिया था और बोला था, कि प्रयागराज पंहुचने पर बताऊंगा कि यह माल किसे देना है। इस काम को पूरा करने पर रिन्कू यादव ने 30 हजार रूपये देने को कहा था। जनपद प्रयागराज के फूलपुर में आने पर रिन्कू ने फोन करके बताया कि अशोक कुमार जायसवाल नाम का एक व्यक्ति मिलेगा, जिसे यह माल देना है। इसके बाद अशोक जायसवाल आया और मेरे गाड़ी में बैठकर यह गॉजा अपने घर (मुबारकपुर) उतारने के लिए ले जाने लगा। अभियुक्त अशोक जायसवाल ने बताया कि उसका देशी शराब के 03 सरकारी ठेके है, तथा वह अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) की सप्लाई करता है। इसके पूर्व इसके नाम से सरकारी भॉग का ठेका था जिसके आड़ में यह गॉजा की सप्लाई करता था तथा इस काम में जेल भी जा चुका है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0 291/2022 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad