प्रयागराज रात्रि में हरीश ढाबा निकट ए0जी0 आफिस के पास घटित घटना में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 6, 2022

प्रयागराज रात्रि में हरीश ढाबा निकट ए0जी0 आफिस के पास घटित घटना में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद प्रयागराज में दिनांक 20-06-2022 की रात्रि में हरीश ढाबा निकट ए0जी0 आफिस के पास घटित घटना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 320/2022 धारा 147/307/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित/फरार व 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त अभिषेक शुक्ला व सोनू कुमार को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. अभिषेक शुक्ला पुत्र हरिलाल शुक्ला निवासी मोहल्ला नई बाजार, मुंगरा बादशाहपुर, थाना मुंगरा बादशाहपुर, जिला जौनपुर हालपता- कमरा नं0 30 हाॅलैण्ड हाल, थाना कर्नलगंज, जिला प्रयागराज।

2. सोनू कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद ग्राम आराजी माफी इन्दलपुर, थाना गडवार, जिला बलिया हालपता- कमरा नं0 70 हाॅलैण्ड हाल, थाना कर्नलगंज, जिला प्रयागराज।

बरामदगीः-

1- 01 अदद की-पैड मोबाइल फोन (नोकिया)।

2- 01 अदद आधार कार्ड।

3- नकद 160 रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक व समय

 बस स्टैण्ड सिविल लाइन्स, जनपद प्रयागराज, 06-07-2022 समय 10.40 ।ड।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांकः-06-07-2022 को फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम प्रयागराज सिविल लाइन्स में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि दिनांक 20-06-2022 को रात्रि में हरीश ढाबा पर मारपीट/बमबाजी की घटना कारित करने वाले वांछित/फरार व 25-25 हजार के ईनामिया अभियुक्त अभिषेक शुक्ला व सोनू थाना सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0 320/2022 धारा 147/307/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति से मिलने के लिए बस स्टैण्ड सिविल लाइन्स, प्रयागराज में इन्तजार कर रहे है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, कां0 रोहित सिंह, कां0 पंकज तिवारी, कां0 पुनीत कुमार पाण्डेय, कां0 प्रवीण जायसवाल, कां0 उदय प्रताप सिंह व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को एस0टी0एफ0 की व्यावसयिक दक्षता का उपयोग कर समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके जामा तलाशी से उपरोक्त बरामदगी हुई है।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक शुक्ला उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 20-06-2022 को रात्रि करीब 09.30 बजे मै, सोनू एवं मेरे साथीगण चार पहिया गाडी व बाइक से हरीश ढाबा (ए0जी0 आफिस प्रयागराज के पास) गये थे। हम लोग ढाबा में बैठकर बीयर पी रहे थे तो ढाबा मालिक द्वारा हम लोगो को बीयर पीने से मना किया गया, जिस बात पर हम लोगो व ढाबे के मालिक से कहासुनी, मारपीट व बमबाजी की घटना कारित की गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद मैं अपने साथियों सहित फरार होकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर रह रहा था। आज मुकदमें के सिलसिले में वकील से मिलने के लिए बस स्टैण्ड सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित मु0अ0सं0-320/2022 धारा-147/307/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में थाना सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

Post Top Ad