गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- आरपी कुमार पुत्र सुरेश पासवान, निवासी ग्राम परिऔना, थाना नूरसराय, जिला नालन्दा, बिहार।
2- सुमन कुमार पुत्र सुधीर कुमार, निवासी मोहनपुर, थाना नालन्दा, जिला नालन्दा।
3- सतीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी जलालपुर, थाना हरनौथ, जिला नालन्दा।
4- अमरजीत कुमार पुत्र संजीत कुमार, निवासी धम्मौल, थाना राजौली, जिला नवादा, (बिहार)
5- इन्द्रजीत कुमार सिन्हा पुत्र वेदानन्द सिन्हा निवासी नानंद थाना सिलाव जिला नालन्दा।
6- अमरेन्द्र कुमार पुत्र बृजनन्दन प्रसाद निवासी बाराखुर्द थाना नूरसराय जिला नालंदा।
बरामदगी-
1- 04 अदद कूटरचित आधार कार्ड।
2- 02 अदद कूटरचित पैन कार्ड।
3- 01 अदद कूटरचित निर्वाचन कार्ड।
4- 03 अदद एटीएम कार्ड।
5- 07 अदद मोबाइल फोन।
6- 02 अदद कूटरचित एडमिट कार्ड।
7- 3,660 रूपये नगद ।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः-
अंजिप टेक्नोलाॅजी, एलएलपी, प्लाट नम्बर-एलपीआर-9, स्कीम नं0-1, केशवपुरम् सेक्टर एल निकट कात्यान स्कूल कानपुर नगर के आॅन लाइन परीक्षा केन्द से कुछ दूरी पर दिनाॅंकः 19-07-2022, समय 21ः00 बजे
उ0प्र0 में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाआंे में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु परीक्षा नियामक एजेन्सी द्वारा एसटीएफ उ0प्र0 से परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की धांधली एवं अनियमितता की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया था। जिसके क्रम में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
दिनाॅंकः 19-07-2022 को निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह व निरीक्षक श्री लान सिंह एवं आरक्षी देवेश द्विवेदी द्वारा सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कर्मचारी चयन आयोग की मल्टीटास्किंग सर्विस की परीक्षा कानपुर में विभिन्न आॅन लाइन सेन्टरों पर आयोजित है, जिसमें नालन्दा बिहार के साल्वर गैंग द्वारा उक्त परीक्षा में वास्तिविक अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाकर परीक्षा में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यमों से धोखाधड़ी कर प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें दो अभ्यर्थी आज दिनाॅंकः 19-07-2022 को अंजिप टेक्नोलाॅजी, एलएलपी, प्लाट नम्बर-एलपीआर-9, स्कीम नं0-1, केशवपुरम् सेक्टर एल निकट कात्यान स्कूल कानपुर नगर के आॅन लाइन परीक्षा केन्द्र पर अलग-अलग समय पर अपनी परीक्षा को देने के लिये साल्वर को साथ लेकर आयेगें, जिनके पास कूटरचित दस्तावेज व एडमिट कार्ड मिलने की पूर्ण संभावना है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर अंजिप टेक्नोलाॅजी आॅन लाइन परीक्षा केन्द से 20 मीटर पीछे साल्वर गैंग के सरगना समेत 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
उपरोक्त सभी लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि बिहार निवासी अविनाश कुमार शर्मा एवं पुरूषोत्तम द्वारा हम सभी लोगों को एक दूसरे से मिलाया गया था। परीक्षा देने के लिए प्रति व्यक्ति एक लाख रूपये की बात तय थी। जिसमें अभ्यर्थी के स्थान पर बैठने वाले साल्वर को पच्चीस हजार रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसा दिया जाता है। सतीश, अविनाश के कहने पर साल्वरों को सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर लेकर जाता था, जिसके लिये इसको भी पच्चीस हजार रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसा मिलता है। पूछताछ में अमरेन्द्र ने बताया कि इससे पूर्व भी वह पुरूषोत्तम के कहने पर सात पर अन्य व्यक्तियों की परीक्षा दे चुका है। पुरूषोत्तम द्वारा अभ्यथियों एवं साल्वरों की फोटो प्राप्त कर कूटरचित तरीके से आधार कार्ड/पैनकार्ड/एडमिट कार्ड तैयार कर उपलब्ध कराये जाते थे।
पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रावतपुर, कमिश्नरेट कानपुर नगर पर मु0अ0सं0- 37/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।