PM मोदी ने मां के 100 वे जन्मदिन पर पैर धो कर लिया आशिर्वाद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 18, 2022

PM मोदी ने मां के 100 वे जन्मदिन पर पैर धो कर लिया आशिर्वाद

गांधीनगर (मानवी मीडिया): अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पहुंचे। पीएम मोदी की मां आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने मां के चरण धोए फिर अपने हाथों से मिठाई खिलाई।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यहां पीएम मोदी अपनी मां के जन्मदिन पर पावागढ़ मंदिर में मां कालिका का पूजन करेंगे। इस दौरान वह मंदिर पर ध्वजारोहण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस मंदिर पर 500 साल बाद ध्वज फहराया जाएगा। पावागढ़ मंदिर पर्वत पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए रोप-वे का सहारा लेना पड़ता है। इसके बाद 250 सीढ़ियां चढ़ने के बाद मां के दर्शन होते हैं। हालांकि पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीधा पावागढ़ पर्वत पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात सरकार की दो नयी योजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिलने वाले पोषण में सुधार लाना है। साथ ही वह वडोदरा शहर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना (एमएमवाई) और पोषण सुधा योजना की शुरुआत भी करेंगे। एमएमवाई योजना का उद्देश्य गर्भवती और बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं और उनके नवजात बच्चों को शुरुआती 1,000 दिनों के दौरान पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।

गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम के पीएम मोदी वडोदरा के दभोई तालुका के कंधेला गांव में बन रहे विश्वविद्यालय के नए परिसर की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि गुजरात सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित की है, जिसके निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 743 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी है। यह विश्वविद्यालय 2009 से ही गांधीनगर के अस्थायी परिसर से संचालित हो रहा है।

 मां का 100वां जन्मदिन मनाने गांधीनगर पहुंचे PM मोदी , पैर धोकर लिया आशीर्वाद

Post Top Ad