अयोध्या (मानवी मीडिया) उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की जनसभा को संबोधित किया। साथ ही जिले में बने बीजेपी कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों का गुणगान किया और कहा की यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ। जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के महान दल से अलग होने के सवाल पर कहा कि सपा एक डूबता हुआ जहाज है। धीरे-धीरे सभी दल सपा से बाहर हो जाएंगे।
रायबरेली क्लब में आयोजित लाभार्थियों की सभा में गरीब कल्याण योजनाओं का जिक्र किया और कहां की हर गरीब को उनका हक मिल रहा है। सभा के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक त्रिपुला चौराहे के पास महाराजगंज रोड पर बने नए बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वर्चुअली किया गया। वहीं ब्रजेश पाठक ने नवनिर्मित बीजेपी कार्यालय के भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने जनसभा में आए लोगों का आभार जताया।