प्रयागराज (मानवी मीडिया) माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर दिया है। टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2022 से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2022 है। 9 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से सब्मिट कर देना है। ऑनलाइन मोड से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 है।
टीजीटी भर्ती - वैकेंसी - 3539
आयु सीमाः- आयु 01 जुलाई 2022 को 21 साल से कम न हो।
वेतनमान - टीजीटी संवर्ग 44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600
चयन - टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों के लिए विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 500 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 4 अंक का होगा। पेपर 2 घंटे का होगा। सभी प्रश्न MCQ टाइम होंगे। हर प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए होंगे। चयन के लिए मेरिट जारी होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उप्र माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड मेरिट तैयार करेगा। चयन बोर्ड पैनल लिस्ट तैयार करेगा। इसके बाद पैनल में चयनित अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया जाएगा।
पीजीटी भर्ती- वैकेंसी- 624
आयु सीमाः- आयु 01 जुलाई 2022 को 21 साल से कम न हो।
वेतनमान - पीजीटी संवर्ग 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे 4800
चयन - लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर। लिखित परीक्षा 425 अंक की होगी। इंटरव्यू 50 अंक का होगा। 25 अंक डॉक्टरेट उपाधि, एमएड उपाधि, बीएड, राज्य की टीम से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्से के आधार पर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पीजीटी संवर्ग के इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, विशेष योग्यताओं के आधार पर प्राप्त अंकों के योग के आधार पर पीजीटी संवर्ग के चयन के लिए चयन बोर्ड के नियमों के अनुसार पैनल बनाया जाएगा। इसके बाद संस्था आवंटन किया जाएगा।
टीजीटी व पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग व ओबीसी के लिए 750 रुपये और ईडब्लयूएस व एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं।