लखनऊ(मानवी मीडिया) अमौसी एयरपोर्ट से नई एयरलाइन एयर एशिया जुड़ने जा रही है, जो पांच शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर रही है। पांच अगस्त से दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएंगी।
अमौसी एयरपोर्ट से अभी रोजाना सौ के करीब घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन होता है। इसमें बड़ी संख्या में इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइटें शामिल हैं। यहां से सालाना 55 लाख से अधिक यात्रियों का आना-जाना होता है। ऐसे में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के चलते एयर एशिया लखनऊ से दिल्ली के लिए तीन, बंगलुरु के लिए दो और मुंबई, कोलकाता व गोवा के लिए प्रतिदिन एक-एक फ्लाइट की सेवा शुरू करेगा। एयर एशिया प्रशासन लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर, गुवाहाटी के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध कराएगा।
लखनऊ से दिल्ली
एयर एशिया की लखनऊ से दिल्ली की उड़ान सुबह 9.05 बजे, रात 8.40 बजे और रात 11.45 बजे होगी, जिसका किराया 4103 रुपये है। जबकि दिल्ली से लखनऊ के लिए सुबह 7.20 बजे, दोपहर एक बजे व रात 10.15 बजे टेकऑफ करेगी। किराया 4064 रुपये है।
लखनऊ से बंगलुरु
लखनऊ से बंगलुरु की फ्लाइट सुबह 9.45 और शाम 4.55 बजे उड़ान भरेगी, जिसका किराया 6098 रुपये है। वापसी में बंगलुरु से सुबह 6.50 बजे व दोपहर 2 बजे उड़ान भरेगी, किराया 6319 रुपये है।
लखनऊ से मुम्बई
अमौसी एयरपोर्ट से मुंबई की उड़ान शाम 4.05 बजे है, जिसका किराया 6098 रुपये है। वापसी में मुंबई से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी, जिसका किराया 5523 रुपये है।
लखनऊ से कोलकाता
लखनऊ से कोलकाता की उड़ान सुबह 10.50 बजे रवाना होगी, किराया 6098 रुपये रखा गया है। वापसी में कोलकाता से उड़ान सुबह 8.40 बजे रवाना होगी, जिसका किराया 6581 रुपये है।
लखनऊ से गोवा
लखनऊ से गोवा की फ्लाइट दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी, जिसका किराया 4838 रुपये तय किया गया है, जबकि गोवा से वापसी की उड़ान शाम 5.45 बजे टेकऑफ करेगी, जिसका किराया 5033 रुपये रखा गया है।