हर ग्राम पंचायत में बारात घर और अंतेष्टि स्थल बनाएगी योगी सरकार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 11, 2022

हर ग्राम पंचायत में बारात घर और अंतेष्टि स्थल बनाएगी योगी सरकार


लखनऊ (मानवी मीडियायोगी सरकार ने यूपी की हर ग्राम पंचायत में बारात घर और अंतेष्टि स्थल बनाने जाने के आदेश दिए हैं। यूपी की 58189 ग्राम पंचायतों में बारात घर और अंतेष्टि स्थल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर मसौदा तैयार किया गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बारात घर और अन्तेष्टि स्थल तक  सुगमता से पहुंचने के लिए मार्ग बनाए जाने की भी व्यवस्था की जाएगी। वहां पर सामुदायिक शौचालय बनवाने जाने और प्रकाश की भी व्यवस्था जैसी अवस्थापना सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलों और विभिन्न क्षेत्रों के उनके भ्रमण के दौरान आम जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा बारात घर और अंन्तेष्टि स्थल बनवाने की मांग  की जाती है। केशव मौर्य ने कहा कि जनमानस की परेशानियों के दृष्टिगत  यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। 


Post Top Ad