लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में आज परिवहन विभाग अनधिकृत संचालित बसों के विरूद्ध एक अभियान चला रहा है। इसके तहत विभिन्न जनपदों एवं लखनऊ-फैजाबाद-गोरखपुर मार्ग पर चेकिंग करते हुए बसों को निरूद्ध करने की कार्यवाही की गयी है।यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अयोध्या में 10 बसों को एवं बस्ती में 05 बसों को सीज करते हुए लखनऊ परिक्षेत्र मेें 15 बसों का चालान एवं 40 बसों को निरूद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि अनधिकृत बसों के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।
निर्मल प्रसाद ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश हैं कि परिवहन व्यवस्था को सुचारू किया जाए एवं नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम्य परिवहन सुविधा उपलब्ध हो।